अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की
दिल्ली /रायपुर 16 दिसम्बरअखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा संगठनात्मक विस्तार को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति महासभा के मुख्य संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुप श्रीवास्तव (IRS) तथा वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव VSM (सेवानिवृत्त) की संस्तुति एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से की गई है।संगठन द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि श्री श्रीवास्तव की कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक अनुभव तथा भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रति उनकी निष्ठा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। महासभा को पूर्ण विश्वास है कि वे अपने कुशल नेतृत्व, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कायस्थ समाज को संगठित एवं सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।नियुक्ति के उपरांत श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, चयन समिति एवं समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाने का हर संभव प्रयास करेंगे।महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री श्रीवास्तव को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में संगठन को नई मजबूती मिलेगी।