logo

अधीक्षक उत्पाद, देवघर के निर्देशानुसार अवैध शराब के चोर-व्यापार पर रोकथाम हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।

देवघर, धनंजय राणा



देवघर, अवैध छापामारी अभियान के क्रम में जसीडीह थाना अंतर्गत रंग, बांका क्षेत्र एवं देवीपुर थाना अंतर्गत तिजोरी क्षेत्र में छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान अवैध महुआ चुलाई शराब एवं विदेशी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में कुल 03 अभियुक्त चिन्हित किए गए, जिनमें से 01 अभियुक्त फरार है तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापामारी के क्रम में जब्त किए गए प्रदर्शों का विवरण निम्नलिखित है—

जब्त प्रदर्श :

1. अवैध महुआ चुलाई शराब – 80.00 लीटर


2. जावा महुआ – 300.00 किलोग्राम


3. विदेशी शराब – 28.35 लीटर



प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

4
108 views