
खैरथल महाविद्यालय में कार्यालय स्वच्छता अभियान क हुआ आयोजन
*खैरथल महाविद्यालय में कार्यालय स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन*
खैरथल / हीरालाल भूरानी
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यालय स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी संकाय सदस्य साक्षी जैन ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में कार्यालय, कक्षा कक्षों तथा परिसर में अभियान चलाकर साफ सफाई की। इसी के साथ महाविद्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से फूलों वाले पौधे लगाए गए। कार्यवाहक प्राचार्य सरस्वती मीणा ने जानकारी दी कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने अपनी महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर मनीषा, मनजीत, सचिन, बबलू, याचिका, गौरी, किरण, रिया, रणवीर आदि विद्यार्थियों ने महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। दीपक अहलावत, डॉ. दीपक कुमार, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, मीठालाल, मनोज गुप्ता, विक्रम सिंह, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल उपस्थित रहे।