
झालावाड़ के वरिष्ठ साहित्यकार धनीराम समर्थ का 68वां जन्मदिन साहित्यिक गरिमा के साथ मनाया, विविध संस्थाओं ने किया भव्य सम्मान।
झालावाड़ 16 दिसंबर। वरिष्ठ साहित्यकार धनीराम समर्थ के 68वें जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को साहित्य और संगीत से जुड़े संगठनों द्वारा गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड़, क्रियेशन्स ग्रुप ऑफ इंडिया (झालावाड़), अखिल भारतीय साहित्य परिषद झालावाड़ एवं साहित्य सुधा मंच झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में उन्हें शाल, श्रीफल एवं साहित्यिक सम्मान प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत मंच परिवार संस्थान के अध्यक्ष ज़नाब असलम खान ने की। विशिष्ट रूप से वरिष्ठ साहित्यकार एवं अखिल भारतीय साहित्य सुधा मंच झालावाड़ के अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह हाड़ा, श्री जगदीश नारायण सोनी, क्रियेशन्स ग्रुप के निदेशक चेतन्य शर्मा सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं कला साधक उपस्थित रहे।
समारोह में गायक इन्द्रनारायण शर्मा, बालमुकुंद वर्मा, कमल जी अग्रवाल, रामलखन शर्मा, सुरेंद्र जी गौतम, गौतम पटीदार, अजय शर्मा, राकेश अग्रवाल, आशीष मोदी सहित अन्य गणमान्यजनों ने धनीराम समर्थ के साहित्यिक अवदान पर अपने विचार व्यक्त किए और उनके दीर्घ, सृजनशील जीवन की कामना की।
साहित्य, संगीत और आत्मीय संवाद से सजे इस समारोह का वातावरण उल्लासपूर्ण रहा। कार्यक्रम देर रात तक चला, जिसमें रचनाओं का पाठ, गीत-संगीत और साहित्यिक चर्चाओं ने समां बांध दिया।