logo

केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पर आराध्या ठाकुर की मनोहारी भरतनाट्यम प्रस्तुति, राष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया क्षेत्र का मान.

दरभंगा. जाले प्रखंड के रतनपुर गांव की प्रतिभाशाली बालिका आराध्या ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का परचम लहराते हुए एक बार फिर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. समाजसेवी केशव ठाकुर की पुत्री आराध्या ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के 63वें स्थापना दिवस समारोह में भरतनाट्यम की प्रभावशाली प्रस्तुति दी है.

यह भव्य कार्यक्रम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम, दिल्ली कैंट में आयोजित हुआ, जहां स्कूली शिक्षा में उत्कृष्टता के 63 वर्षों का उत्सव मनाया गया. आराध्या ने शिव के साथ पार्वती के रूप में भरतनाट्यम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी प्रस्तुति को कला-सौंदर्य, अनुशासन और भाव-प्रस्तुति के लिए विशेष सराहना मिली.

कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (DoSEL) के सचिव श्री संजय कुमार (आईएएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्हें अतिथि के रूप में सम्मानित भी किया गया. शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री प्राची पांडे सहित मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न स्वायत्त संस्थानों के प्रमुखों ने कार्यक्रम की सराहना की. संसद सत्र के कारण केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान समारोह में शामिल नहीं हो सके.

कक्षा 7 की छात्रा आराध्या ठाकुर, जो पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर–25, रोहिणी की होनहार नृत्यांगना हैं, का चयन कठोर साधना और शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में उत्कृष्ट दक्षता के आधार पर इस राष्ट्रीय मंच के लिए हुआ था. उनकी प्रस्तुति ने विद्यालय ही नहीं, बल्कि जिले और राज्य का भी नाम रोशन किया.

आराध्या के पिता केशव ठाकुर सहित परिवार के सदस्यों ने इसे बेटी की मेहनत, लगन और कला के प्रति समर्पण का परिणाम बताया. विद्यालय प्रशासन ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया. विशेष रूप से उस समय विद्यालय को अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई जब केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री विकास गुप्ता (आईएएस) ने आराध्या को अपना विशेष आशीर्वचन प्रदान किया.

रतनपुर गांव और पूरे जाले प्रखंड में आराध्या की उपलब्धि पर खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सफलता से गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है और इससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा व कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. क्षेत्रवासियों ने आराध्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वह आगे भी अपनी प्रतिभा से जिले और राज्य का नाम रोशन करती रहेंगी.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर–25, रोहिणी परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ने आराध्या ठाकुर को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवं सप्रेम धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ईश्वर से उनके निरंतर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

57
2401 views