logo

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ने विधानसभा में उठाई धान खरीदी की समस्या

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ने विधानसभा में उठाई धान खरीदी की समस्या
Writing by : Anujkumar Sahu
रायपुर, 15 दिसंबर 2025

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ने विधानसभा में धान खरीदी की समस्या को लेकर स्थगन सूचना प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है, लेकिन किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

महंत जी ने कहा कि किसान पंजीयन की कार्यवाही को इतना अधिक जटिल बना दिया गया है कि आज भी लगभग 5 प्रतिशत किसान पंजीयन से वंचित हैं और चार लाख से अधिक खसरों का पंजीयन लंबित है। धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त करने में जटिलताओं के कारण तथा धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की मात्रा का दैनिक लिमिट बहुत कम निर्धारित करने के कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी हो रही है।

महंत जी ने आरोप लगाया कि धान खरीदी केन्द्रों में "मंडी लेबर चार्ज" के संबंध में स्पष्ट निर्देश के अभाव में किसानों से बोरा भराई के लिए हमाली चार्ज प्रति कट्टा (40 किलोग्राम) 3.00 रूपये अर्थात रू. 7.50 प्रति क्विंटल से 15 रूपये प्रति क्विंटल तक हमालों को भुगतान कराया जा रहा है, जो कि भारत सरकार के द्वारा निर्धारित दर से अधिक है।

महंत जी ने कहा कि यह किसानों का खुलेआम घोर शोषण तथा 120 करोड़ रूपयों का भ्रष्टाचार है। उन्होंने सरकार से मांग की कि व्याप्त कुप्रबंधनों को दुर करके व्यवस्था में सुधार किया जाए और किसानों को न्याय दिलाया जाए।

0
165 views