logo

एफपीओ कृषक के खेतों का किया गया निरीक्षण और की गई कार्यवाही

आकांक्षी विकासखंड बहरिया में संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के उन सभी महिला कृषकों के एफपीओ द्वारा वितरण बीज बुवाई हेतु किए गए थे । जोकि उन सभी कृषकों के खेतो का निरीक्षण ब्लॉक बहरिया के सीएम फेलो डॉ अर्चना कुमारी व एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर लाल यादव के द्वारा ग्राम पंचायत गहरपुर में कृषक गायत्री पटेल, कुसुम पटेल (टमाटर खेती), जिसमे निरीक्षण के दौरान कृषक कुसुम पटेल एफपीओ द्वारा बीज प्राप्त करने के बाद भी खेती न किए जाने पर उनको 15 दिनो का समय दिया गया जिसमें अगर उनके द्वारा बुवाई नहीं किया जायेगा तो विभागीय जांच करते हुए कार्यवाही की जा सकती है और इसी बीच ग्राम पंचायत बरजी (धोसड़ा) में एफपीओ द्वारा आर्गेनिक टमाटर खेती शशिप्रभा मौर्या के भी खेतों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उनके खेतों में एफपीओ व एस एम सहगल फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु व टमाटर के खेतो का निरीक्षण करते हुए उन सभी कृषकों को मिल रहे एफपीओ से सभी प्रकार के योजनाओं व लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त किए। जिसमें उन सभी महिला कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि एफपीओ द्वारा हम सभी को समय समय पर प्रशिक्षण व ट्रेनिंग भी दिया जाता हैं जिससे हम सभी को खेती करने में बहुत आसानी व सहयोग प्राप्त होता हैं जोकि हमारे इनकाम या आय में भी कुछ वृद्धि हुआ एफपीओ में जुड़ने से हम यहां कोशिश करेंगे कि अपने यहां से अत्यधिक कृषकों को एफपीओ में जोड़ने का प्रयास करे जिससे उन सभी कृषकों को भी इससे प्राप्त लाभ आसानी से मिल सके और उन सभी कृषकों का भी एक प्रकार का रोजगार हो सके।

15
652 views