
स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद में बाहरी की छात्रा जिया कश्यप ने लिया भाग।
छबड़ा:राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर 25 को पहली बार युवाओं को मोटिवेशन देने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं की युवा संसद राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संचालित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन किया गया था,उन्हीं छात्र छात्राओं को इसमें भाग लेना था।बारां जिले से भी 2 छात्र एवं 2 छात्राओं का चयन किया गया था, जिसमें छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी की छात्रा जिया कश्यप कक्षा 12 का भी चयन हुआ था। विधानसभा में बारां जिले से छात्रा जिया कश्यप ने राज्य सरकार का पक्ष सदन में रखते हुए ,हमारा भविष्य हमारा निर्णय, किशोर किशोरियों की सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य,युवा पीढ़ी के उचित करियर मार्गदर्शन पर खुलकर विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर सभी विद्यालय के बालको एवं बालिका के परिवार जनों, smc SDMC सदस्यों को भी कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।बालिका की शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंद शर्मा,बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार मालव,प्रवीण शर्मा,व्याख्याता कमलेश साहू,ब्रजेश विजय वरिष्ठ अध्यापक,वंदना शर्मा, रैना मीणा,ललित कश्यप,चेतन मेघवाल,जोधराज मेघवाल,मुकेश नागर,कौशल्या सेन,संतोष शर्मा स्टॉफ जनों ने हार्दिक बधाई दी हे।