logo

हालिया मार्केट में ठंड को देखते हुये अलाव जलवाया जा रहा है जगह जगह पर

हालिया मार्केट के सब जगह ( सरकारी अस्पताल. जिप स्टैंड हालिया . मतवार स्टैंड. माता चौरा मंदिर. हालिया नहर.) आदि सब जगह पर ग्राम प्रधान हलिया शिव बाबू सेठ (प्रधान संघ अध्यक्ष) के द्वारा जगह जगह पर बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए सब जगह पर अलाव जलवाया जा रहा है प्रधान जी शिव बाबू सेठ का कम सराहनीय रहता है हमेशा से जनता के बीच घुल मिल के रहते है और गरीबों की मदद भी करते है

7
263 views