logo

आज हमारे विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आद्य श्री जगद्गुरु शंकराचार्य ई० कॉलेज, मेंहदावल के प्रांगण में

आज हमारे विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान
आद्य श्री जगद्गुरु शंकराचार्य ई० कॉलेज, मेंहदावल के प्रांगण में
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रेरणा से तथा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, संत कबीर नगर द्वारा आयोजित
“दो दिवसीय मा० विधायक खेल स्पर्धा–2025” का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस खेल स्पर्धा में ग्रामीण अंचल से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से खेल भावना, अनुशासन एवं समर्पण का परिचय दिया।
सभी प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से SDM मेंहदावल, BDO मेंहदावल, विद्यालय प्रबंधक श्री जय सिंह जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
यह आयोजन युवाओं में खेल, स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवनशैली के प्रति जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
युवा शक्ति को संगठित एवं प्रेरित करने वाले ऐसे आयोजन समाज के सर्वांगीण विकास की सशक्त नींव रखते हैं। 🌿
#खेल_स्पर्धा2025 #युवा_कल्याण #मेंहदावल #स्वस्थ_युवा_सशक्त_भारत

13
10 views