सर्दी ने दिखया अपना रोद्र रूप आगरा ने ओढी कोहरे की चादर, ताजमहल भी आया कोहरे के आघोष में
आगरा। सर्दी ने अपना रूप दिखाना शरू कर दिया आगरा में सर्दी का असर स्कूल जाने वाले बच्चों और अपने घर से काम पर जाने वाले लोगों पर दिखाई दिया वहीं ताजमहल भी घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। जिससे कुछ पर्यटकों को ताजमहल को बिना देखे ही लोटना पडा सोमवार को आगरा में सुबह भोर से ही कोहरे ने शहर को अपने आघोष में ले लिया घने कोहरे के चलते शहरवासीयों को भारी परेशानी का सामना करना पडा शहरवासीयों कों घने कोहरे को चीरते हुए मंजील को तय करना पडा बच्चों को सुबह स्कूल जाने में सावधानी का ध्यान रखते हुए घर से स्कूल तक का सफर तय करना पडा और एमजी रोड व राष्टीय राजमार्ग पर भी वाहनों को अपनी लाईट जलाकर रेंगते हुए अपना सफर तय करना पडा वहीं ताजमहल सुबह कोहरे की चादर ओढे नजर आया जिससे ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को ताजमहल देखने के लिए काफी इंजजार करना पडा और कुछ पर्यटकों को मायूस होकर बिना ताजमहल का दिदार करे ही लौटना पडा