logo

“यूनेस्को मान्यता से गौरवान्वित दीपावली, सांस्कृतिक पुनर्जागरण की यात्रा में सहभागी बने प्रदेश”

दुनिया के सबसे दिव्य एवं अलौकिक उत्सव दीपावली को यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में सम्मिलित किया जाना अखिल विश्व के सनातनियों के लिए सम्मान और उत्तर प्रदेश की धरती के लिए गौरव का क्षण है।
विगत नौ वर्षों में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की यह शृंखला केवल दीपोत्सव तक सीमित नहीं रही है। महाकुम्भ का भव्य आयोजन और कांवड़ यात्रा का सुगम व सुरक्षित स्वरूप ‘संकल्प से सिद्धि’ की जीवंत यात्राएँ हैं।
अब प्रयागराज में माघ मेले का पावन अवसर उपस्थित है, जहाँ आस्था, समता और लोक-संस्कृति का संगम श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत की तैयारी कर रहा है। प्रदेश की जनता से मेरी विनम्र अपील है कि वे सांस्कृतिक पुनर्जागरण की इस शृंखला में सक्रिय सहभागी बनें।

6
130 views