logo

स्निग्धा भारद्वाज को मिला गोल्ड मेडल

डॉक्टर स्निग्धा जी महैतपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है बचपन से ही कुचाग्र बुद्धि की परिचायक है |माता श्रीमति मीनू जोशी भारद्वाज पेशे से सरकारी डॉक्टर है| वह पिता डॉ हितेश भारद्वाज सरकारी दंत चिकित्सक हैं| स्निग्धा अपने प्रतिभा से अभी तक खेल में मेडल प्राप्त किए हैं | स्निग्धा ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है | विद्यालय की ओर से स्निग्धा को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है| आद्य देव भगवान शिव से प्रार्थना है कि हमेशा उन्नति के पथ पर अग्रसर कर रहे और अपने परिवार का नाम रोशन करती रहे|

10
297 views