
ढेलाणा मे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फोर क्राइम अगेंस्ट वूमेन यूनिट के जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया
ढेलाणा मे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फोर क्राइम अगेंस्ट वूमेन यूनिट के जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया
जिला पुलिस विभाग राजसमन्द द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण देकर बालिकाओं को जागरूक बनाने का अभियान चलाया ।
आमेट- राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा मे स्थापित रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा केंद्र में अध्ययनरत पचपन बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया । बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु जिला राजसमंद के मास्टर ट्रेनर सरिता महिला कांस्टेबल ,मीना महिला कांस्टेबल ,रीना महिला कांस्टेबल, अनीता महिला कांस्टेबल द्वारा प्रशिक्षण दिया। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 तक की कुल 55 बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण , अपराधों से सुरक्षा तथा साइबर अपराध से बचाव ,महिलाओं से संबंधीत अपराधों के बारे में जानकारी प्रदान की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ,सुरक्षा के प्रति सजग करने एवं विभिन्न खतरों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया । आत्मरक्षा प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपर पंच, मिडिल पंच, लोअर पंच, अपर ब्लॉक,मिडिल ब्लॉक, लोअर ब्लॉक, के साथ साथ साइबर अपराध से बचने मोबाइल को उचित तरीके से काम लेने एवं अपनी निजता का पूरा ध्यान रखने का प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया। गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजू शर्मा ने की। ब्लॉक मास्टर ट्रेनर तेजस्विनि शाकद्वीपिय ने भी अपने विचार रखे ।इस अवसर पर विद्यालय के जगदीश सिंह चुंडावत ,विजय सिंह, गिरिराज प्रजापत, राजू पावण्डा, नारायण लाल रेगर ,मुकेश गुगड के साथ शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण में सहयोग किया।
यह जानकारी प्रधानाचार्य संजू शर्मा ने दी।