logo

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद बंटी विवेक साहू ने रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर की चर्चा

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद बंटी विवेक साहू ने रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर की चर्चा

सांसद ने छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री से किया अनुरोध

सूचना एवं प्रसारण व रेल मंत्रायल के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को छिन्दवाड़ा-पाण्ढुर्णा में रेल सुविधाएं बढाने का दिया आश्वासन

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा और छिन्दवाड़ा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है। जिसके अनुकूल परिणाम भी सामने आने लगे है। सांसद द्वारा किये गए लगातार प्रयास का ही परिणाम है कि कोयलांचल क्षेत्र में नई कोयला खदाने खोलने की दिशा में तेज गति से कार्य शुरू हो गया है। सांसद श्री साहू द्वारा छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को सांसद श्री साहू ने दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण व रेल मंत्रायल के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है।
मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव को बताया कि मेरी लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा-पाण्ढुर्णा के अंतर्गत मध्य रेल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का कार्यक्षेत्र आता है। मेरा क्षेत्र रेल सुविधाओं की दृष्टि से सुविधा सम्पन्न नहीं हो पाया है। समय-समय पर मेरे द्वारा रेल सुविधाओं के विस्तार का अनुरोध आपसे किया जाता रहा है। रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने दोनों जिलों में रेल सुविधाएं बढ़ाने, ट्रेनों के स्टापेज, सवारी गाड़ियों को छिन्दवाड़ा तक बढ़ाने एवं रेल परियोजनाओं को प्रारंभ कराने के प्रस्तावों को लेकर विस्तार से चर्चा की है। जिस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही करते हुए रेल सुविधाएं सहित अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लेने का आश्वासन सांसद श्री साहू को दिया है।

सांसद ने सागर रेल लाईन सहित डबल ट्रेक की रखी मांग

सांसद बंटी विवेक साहू ने सूचना एवं प्रसारण व रेल मंत्रायल के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में अपने सुझाव देते हुए इन्हे शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान अपनी मांगें देखते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर तक रेलवे लाईन पुनरीक्षित सर्वे का आपके द्वारा रेल बजट भाषण में घोषणा की गई थी। इस परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाएं। छिन्दवाड़ा से नागपुर, छिन्दवाडा से सिवनी एवं छिन्दवाड़ा से आमला खण्ड को डबल ट्रेक शीघ्र किया जाएं। छिन्दवाडा नगर में ओव्हर ब्रिज से नरसिंहपुर मार्ग की ओर ओव्हरब्रिज निर्माण किया जाएं। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि छिन्दवाड़ा शहर में चारफाटक पर ओव्हरब्रिज है जो कि केवल छिन्दवाडा से सिवनी जबलपुर के लिये है, जबकि चार फाटक से नरसिंहपुर सागर मार्ग भी जाता है। फाटक बंद होने पर यहा पर जाम लगता है। इसे ओव्हरब्रिज से कनेक्ट करते हुए एक ओव्हर ब्रिज मार्ग नरसिंहपुर के लिये भी बनाया जाना चाहिए।

सांसद ने वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कोच बढाने का किया निवेदन

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से छिन्दवाडा से भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हे बताया कि प्रतिदिन छिन्दवाड़ा से भोपाल शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी शासकीय कार्य से आते जाते हैं एवं छात्र विभिन्न परीक्षाएं देने के लिये भी भोपाल जाते हैं। किन्तु यहा पर कोई सुलभ तीव्रगति की सवारी गाडी नहीं है, सांसद ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि छिंदवाड़ा से एक वंदेभारत एक्सप्रेस प्रारंभ कराने का कष्ट करें।
सांसद श्री साहू ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान उनसे मांग की है कि पेंचव्हेली गाड़ी 19343 एवं 19344 इन्दौर नैनपुर में एसी-2 के दो एवं एसी-3 के कोच बढाया जाएं। उन्होंने बताया कि मेरी लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा से पूर्व में छिन्दवाडा से इन्दौर एवं वर्तमान में नैनपुर से इन्दौर चलने वाली एकमात्र सवारी गाड़ी है, जिसमें नैनपुर, सिवनी छिन्दवाड़ा, बैतूल जिलों के छात्र अध्ययन के लिये भोपाल-इन्दौर, तीर्थ यात्रा के लिये महाकाल मंदिर उज्जैन, व्यापारी इन्दौर से खरीदी के लिये एवं अधिकारी कर्मचारी राजधानी भोपाल में शासकीय कार्यों से बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं, किंतु वातानुकूलित यान की संख्या मात्र एक ही होने की वजह से लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है और यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ती है। सांसद ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि एसी-2 के दो कोच एवं एसी-3 के 3 कोच बढ़ाने का कष्ट करें। इस गाड़ी में अभी 16 कोच ही लगते हैं यदि कोच बढ़ाए जाते हैं तो तकनीकी रूप से कोई परेशानी नहीं होगी और यात्रियों तथा रेलवे को भी लाभ होगा।

सांसद ने पांढुर्णा में दादाधाम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के स्टापेज की रखी मांग

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से मध्य रेलवे के रेलखंड नागपुर इटारसी में स्थित पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज पूर्ववत प्रारंभ कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की है। उन्होंने रेल मंत्री का बताया कि पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में कोरोना महामारी के पूर्व दादाधाम एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस सवारी अप- डाउन गाड़ियों के स्टापेज थे, सांसद ने रेल मंत्री से इस ट्रेनों का स्टापेज पांढुर्ना में पुनः प्रारंभ कराने का अनुरोध किया है। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि पांढुर्णा में बड़ी संख्या में दादाजी धुनी वाले भक्त निवास करते है जिनके द्वारा लंबे समय से दादाधाम एक्सप्रेस के पुनः पांढुर्णा स्टेशन में स्टॉपेज की मांग की जा रही है। सांसद से रेल मंत्री को बताया कि इस संबंध में आपने अपने पत्र 2 अगस्त 2025 एवं 30 जुलाई 2025 के माध्यम से मुझे सूचित किया है कि इस स्टेशन पर सवारी गाडियों के ठहराव के लिये आपरेशनल फिजिबिलिटी चेक करने के निर्देश दिये गये हैं।
सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि दादाधाम एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस सवारी अप-डाउन गाड़ियां कोरोना के पूर्व पाण्ढुर्णा स्टेशन पर रूकती थी इससे यह सिद्ध होता है कि यहां पर आपरेशनल फिजिबिलिटी है। अब पाण्ढुर्णा जिला मुख्यालय बन चुका है, कृपया प्रस्ताव पर विचार कर पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर उक्त प्रमुख ट्रेनों के स्टापेज शीघ्र प्रारंभ कराने का कराने का कष्ट करें।

सांसद ने रेल मंत्री से सेवाग्राम, चित्रकूट एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को लेकर की चर्चा

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से सेवाग्राम (नागपुर) एवं चित्रकूट एक्सप्रेस (जबलपुर) को छिंदवाड़ा तक बढ़ाने के संबंध में चर्चा की है। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि मुंबई-नागपुर के बीच चलने वाली सेवाग्राम ट्रेन नंबर 12139/40 सेवाग्राम एक्सप्रेस मुंबई से दोपहर 2.55 बजे चलकर नागपुर प्रतिदिन सुबह 5.45 मिनट पर पहुंचती है एवं 15 घंटे 30 मिनट नागपुर में रूककर रात्रि 9.15 बजे पुनः मुबई को जाती है। सेवाग्राम एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर से आगे बढ़ाकर छिंदवाड़ा तक किया जा सकता है।
इसी तरह लखनऊ-जबलपुर के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे लखनऊ से चलकर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे जबलपुर पहुंचती है एवं रात्रि में 8.50 पर जबलपुर से चलकर सुबह 9.20 बजे लखनऊ पहुंचती है। प्रतिदिन यह ट्रेन लगभग 15 घंटे 10 मिनट जबलपुर में खड़ी रहती है। चित्रकूट एक्सप्रेस का विस्तार जबलपुर से आगे बढ़ाकर छिंदवाड़ा तक किया जा सकता है। इसी तरह टाटानगर-इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18109/10 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से चलकर इतवारी स्टेशन सुबह 5 बजे पहुंचती है एवं 17 घंटे 5 मिनट रूककर वापस रात्रि 12.05 पर टाटानगर के लिए निकलती है।
सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि नागपुर में दिनभर खड़े रहने वाले रैकों को डीजल इंजन से आसपास के 50 किलोमीटर तक के छोटे स्टेशनों पर रखा जाता है और इसमें डीजल इंजन दिन पर चालू रहता है। इस संबंध में अनुरोध है कि उक्त गाडियों को छिन्दवाडा तक बढाने से नागपुर एवं जबलपुर में खड़े रहने वाले रैकों का सदुपयोग हो सकेगा। साथ ही जिलेवासियों को जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, टाटानगर, मुम्बई तक की रेल से आवागमन की सुविधा भी मिलेगी। सांसद ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त सुझावों के अनुसार रेलगाडियों का विस्तार कराने का कष्ट करें ताकि मेरे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।

पातालकोट एक्सप्रेस का सोनागिर स्टेशन पर हाल्ट को लेकर की चर्चा

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से पातालकोट एक्सप्रेस का सोनागिरजी स्टेशन पर हाल्ट को लेकर चर्चा की है, उन्होंने रेल मंत्री का बताया कि मध्यप्रदेश के दतिया जिले में जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र सोनागिर स्थित हैं यह तीर्थक्षेत्र जैन आस्था का केन्द्र है। सिवनी, छिन्दवाड़ा, बैतूल, मंडला, नरसिंहपुर इत्यादि जिलों के जैन धर्मावलम्बियों का ही नहीं अपितु सिवनी से फिरोजपुर तक आने वाले जिलों एवं इनके आसपास के जिलों में निवासरत श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए 14623 एवं 14624 पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉप सोनागिर में करने की स्वीकृति प्रदान करें।

नागपुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन का चौरई व लोधीखेड़ा में स्टापेज की रखी मांग

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से चर्चा करते हुए नागपुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन का चौरई एवं लोधीखेड़ा में स्टापेज की मांग रखी है। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि नागपुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन का छिन्दवाडा एवं सिवनी के मध्य कोई स्टापेज नहीं है, यह दूरी 70 किलोमीटर है। चौरई कृषि एवं व्यापारिक क्षेत्र है सभी का आना जाना लगा रहता है, इसलिये यहा पर स्टापेज आवश्यक है। इसी तरह सांसद ने मांग रखी है कि लोधीखेड़ा में सवारी गाडी संख्या 11202-11201 एवं शहडौल-नागपुर- शहडौल एक्सप्रेस एवं 11756-11755 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का लोधीखेड़ा में ठहराव दिया जाए है।

ट्रेनों को छिन्दवाडा होकर चलाने जाने को लेकर की चर्चा

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से नागपुर से जबलपुर की ओर चलने वाली कुछ ट्रेनों को छिन्दवाडा होकर चलाने के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हे बताया कि ट्रेनों को छिन्दवाडा होकर चलाने जाने से इस मार्ग से 133 कि.मी. दूरी कम होगी। उन्होंने बताया कि जबलपुर-छिन्दवाड़ा-नागपुर की दुरी 410 कि.मी. है जबकि इटारसी से यह दुरी 543 कि.मी. है। यदि जबलपुर से नागपुर जाने वाली कुछ ट्रेन छिन्दवाड़ा होते हुए नागपुर जायेगीं तो 133 किलोमीटर की बचत भी होगी और यात्रियों का समय एवं पैसा भी बचेगा।

सांसद ने रामबाग में अंडरपास की रखी मांग

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से रामबाग में अंडरपास के निर्माण की मांग रखी है। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि छिन्दवाडा शहर में सिवनी एवं नरसिंहपुर रोड के लिये मुख्य मार्ग तथा दूसरा लालबाग से नरसिंपुर रोड होते हुए जाते हैं जिस पर रामबाग रेलवे क्रासिंग पड़ता है। रेल गाडियों के आने जाने के समय इसे बंद किया जाता है, रोड सकरी है किन्तु यातायात अधिक है, इसलिये रामबाग रेलवे क्रासिंग पर एक अंडरपास बनाया जाना आवश्यक है।

सांसद ने गतिशक्ति योजना के कार्यां को शीघ्र कराने के संबंध में की चर्चा

सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि छिन्दवाड़ा माडल रेलवे स्टेशन में गति शक्ति योजना के अन्तर्गत जो कार्य चल रहा है वह बहुत धीमी गति से चल रहा है। कार्य की गति बढा कर शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही पिट लाईन का निर्माण कराने के संबंध में चर्चा करते हुए रेल मंत्री को बताया कि जिले के आसपास के किसी भी स्टेशन पर पिटलाईन नहीं है। पिटलाईन में कोच का सेफ्टी जांच, साफ सफाई का कार्य किया जाता है। यदि छिन्दवाडा में रेलवे के पास जो स्थान उपलब्ध है उसपर पिटलाईन बनाई जाती है तो अन्य गाड़ियों का भी संधारण यहां हो सकता है।

0
25 views