logo

इनरव्हील क्लब ने रंगपुर गौशाला में गौ-काष्ठ मशीन कि भेंट, गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम।

कोटा। इनरव्हील क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं गो-संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रंगपुर गोशाला में गो-काष्ठ निर्माण मशीन स्थापित की गई। मशीन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजापाठ के साथ किया गया।
इस अवसर पर पीडीसी स्वाती गुप्ता, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चारू जैन, सचिव नीरजा कोहली, उपाध्यक्ष डॉ. नीता जैन, प्रीति गौत्तम एवं मधु अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शुभारंभ अवसर पर स्वाती गुप्ता ने अपने उद्बोधन में गो-काष्ठ निर्माण मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मशीन गोबर से पर्यावरण हितैषी गो-काष्ठ तैयार करने में सहायक होगी, जिससे परंपरागत ईंधन का विकल्प उपलब्ध होगा और गोशाला की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।
सचिव नीरजा कोहली ने परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस मशीन के माध्यम से गोबर का सदुपयोग कर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं गोशालाओं की आर्थिक सुदृढ़ता को बढ़ावा दिया जाएगा।

4
78 views