logo

नहर टूटने से गेहूं की फसल डूबी, किसान परेशान

फिरोजपुर/मल्लांवाला: 15 दिसंबर - (तिलक सिंह राय) - हरिके हेड से निकलने वाली बरन स्वाह नहर, जिससे सरहाली, पधरी मल्लूवाली वाला, सुधरा मनोचल, आसिफ वाला, सुनमा, घुमियारी वाला, कालू वाला, शुद्ध सिंह वाला आदि दर्जनों गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। आज गांव शुद्ध सिंह वाला में नहर टूटने से किसानों की गेहूं की फसल पानी में डूब गई। किसान बलदेव सिंह सरपंच, जीत सिंह गिल, बलजीत सिंह गिल, निर्मल सिंह मुख्तियार सिंह, कमलजीत सिंह, राज सिंह, जोरा सिंह खलारा, पंचायत सदस्य कारज सिंह गुरजीत सिंह आदि। किसानों ने बताया कि नहर टूटने से हमारी करीब 15 से 20 एकड़ गेहूं की फसल खराब हो गई है। हमने कई बार नहर विभाग को लिखकर रिक्वेस्ट की है कि इस नहर को कंक्रीट डालकर बनाया जाए ताकि नहर बार-बार न टूटे, लेकिन ठेकेदार ने अधिकारी के साथ मिलकर इस नहर की खराब तरीके से मरम्मत की। धान की रोपाई के समय इस नहर में पानी नहीं आता, लेकिन जब धान की फसल पककर तैयार हो जाती है, उस समय इस नहर में पानी छोड़ दिया जाता है, जिससे उस समय भी किसानों को काफी नुकसान होता है। अभी भी ठेकेदार ने कुछ दिन पहले इस नहर की मरम्मत की थी, लेकिन अब गेहूं के सीजन में इसमें पानी छोड़े जाने के कारण नहर फिर से टूट गई है। पंजाब सरकार को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

1
706 views