logo

साहू समाज सोनहत ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन राजकुमार साहू सर्वसम्मति से बने ब्लॉक अध्यक्ष


साहू समाज सोनहत ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन
राजकुमार साहू सर्वसम्मति से बने ब्लॉक अध्यक्ष

सोनहत ब्लॉक में साहू समाज की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर साहू समाज के जिला एवं तहसील स्तर के अनेक पदाधिकारी तथा समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चयन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में राजकुमार साहू को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

वहीं जय कुमार साहू को उपाध्यक्ष, लल्लू साहू को संगठन सचिव तथा उमाशंकर साहू को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें समाज की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू ने कहा कि समाज ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका हर संभव प्रयास समाज के सर्वांगीण कल्याण के लिए होगा तथा साहू समाज को नई दिशा और नए आयाम देने के लिए सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाज के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

खबर/जन-जन की आवाज

294
5192 views