logo

जैक प्रीमियर लीग-3 का खिताब जैक(JAC) के नाम, भामाशाह ब्लास्टर को 10 विकेट से हराया जीपीएल-3 जैक का दबदबा।

कोटा। जेसीआई एलुमनी क्लब जोन–05 के तत्वावधान में आयोजित जैक प्रीमियर लीग (जेपीएल–3) का खिताब जैक (JAC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जैक ने भामाशाह ब्लास्टर्स को 10 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। भामाशाह ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए, जिसके जवाब में जैक ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।
अध्यक्ष पीयूष खण्डेलवाल एवं सचिव प्रियंक माहेश्वरी ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस पीडीएम अंजली बत्रा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) एनवीसी जयकुमार, विशेष अतिथि विधायक संदीप शर्मा तथा कोटा क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मनोज शर्मा पूर्व अध्यक्ष मनीष चाण्डक,राजकुमार जैन,मीता अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का खिताब जैक के अंबरीश गुप्ता को 5 मैचों में 110 रन बनाने पर मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ नितिन खुबचंदानी (9 मैचों में 10 विकेट) तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार भी अंबरीश गुप्ता (5 मैचों में 7 कैच) को दिया गया। टूर्नामेंट का एमवीपी अवॉर्ड काकू (KAKU) को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष पीयूष खण्डेलवाल, सचिव प्रियंक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मनीष भदादा, शुभम खंडेलवाल, उमेश गोयल, शुभम चौधरी, विकास शर्मा एवं रितेश शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी सहयोगी रहे।

1
30 views