
सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण,
भवन निर्माण हेतु चार लाख रुपये का सहयोग
हाजीपुर/भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री-सह-गृह मंत्री, राष्ट्र निर्माता एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 15 दिसंबर 2025 को वैशाली जिले के हाजीपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल सेवा सदन कार्यालय परिसर, सांची पट्टी, टंगौल चौक के निकट संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 1 बजे किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी माननीय डॉ. लाल बाबू सिंह, सचिव, जन स्वास्थ्य कल्याण समिति, पटना (बिहार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान किया गया तथा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर डॉ. लाल बाबू सिंह ने सरदार पटेल सेवा सदन के भवन निर्माण कार्य के लिए चार लाख रुपये का चेक सहयोग स्वरूप प्रदान किया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण, एकता और सेवा के विचारों को समाज सेवा के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
बाइट – डॉ. लाल बाबू सिंह:
“सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके आदर्श आज भी हमें समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं। जरूरतमंदों की सहायता ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”