
पाली रोहट सिंचाई विभाग XEN शंकर लाल राठौर के उल्टे पांव वापस भागने के बाद तहसीलदार और थानाधिकारी ने किसानों से की वार्ता
पाली रोहट सिंचाई विभाग XEN शंकर लाल राठौर के उल्टे पांव वापस भागने के बाद तहसीलदार और थानाधिकारी ने किसानों से की वार्ता
उपखंड क्षेत्र के ढाबर गांव के किसानों ने सिंचाई के पानी की मांग करते हुए सिंचाई विभाग से बात करनी चाही और XEN शंकर लाल को किसानों ने SE को मौके पर बुलाने की बात कही तो XEN साहब अपनी गाड़ी खेतों में ही छोड़ कर पैदल ही भाग गए,, मामले को तुल पकड़ता देख तहसीलदार प्रकाश पटेल और थानाधिकारी पदम पाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक किसानों से समझाईस कर मामला शांत किया, तहसीलदार प्रकाश पटेल ने पांच दिन में टेल तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी ली और किसानों को संतुष्ट किया
इस से पहले जिस तरह से विभाग का एक जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को भूलते हुवे भाग निकले वो बेहद चौकाने वाला रहा,, अगर एक अधिकारी इस तरह से भाग निकले तो किसानों से वार्ता कोन करेगा, XEN अपना नेतृत्व भूलते हुवे भाग निकले तो किसान भी हैरान रह गए, साथ ही साहब ने जाते जाते किसानों को ये तक कह डाला कि जाओ जो करना है कर लेना पानी पहुंचाना तो मेरे हाथ में, जिस से किसानों दंग रह गए