सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अम्बीवाला सैनिक कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण का किया शुभारंभ
देहरादून/सहसपुर, 15 दिसंबर। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा अम्बीवाला सैनिक कॉलोनी में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना कर शारदा वैडिंग प्वाइंट से कैप्टन थापा के घर तक तथा लेन नंबर-8 व लेन नंबर-9 के मार्गों के इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।यह निर्माण कार्य क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने और स्थानीय नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। राज्य योजना के तहत स्वीकृत इस परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 0.570 किलोमीटर लंबाई के मार्गों का निर्माण 34.67 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।विधायक सहदेव सिंह पुंडीर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूती मिल रही है।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुरेंद्र नेगी, युद्धवीर नेगी, राजू चौहान, दयानंद जोशी, दर्शन सिंह रावत, कमल किशोर, भूपेंद्र बिष्ट, कैप्टन लाल सिंह राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने विधायक के विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।