logo

किरावली से गूंजेगा खेल उत्सव, 20 दिसंबर से सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आगाज़ विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार-राजकुमार चाहर

आगरा। लोकसभा फतेहपुर सीकरी के किरावली में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का शुभारंभ 20 दिसंबर से किया जाएगा। इसको लेकर सांसद राजकुमार चाहर ने सोमवार को किरावली तहसील सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों एवं युवा जिला कल्याणकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न खेलों, उनके आयोजन की प्रक्रिया, प्रतिभागियों की सहभागिता तथा प्रतियोगिता की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं और समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा सांसद खेल स्पर्धा 2025 का शुभारंभ 20 दिसंबर को किरावली स्थित मोनी बाबा मिनी स्टेडियम से ‘नमो दौड़’ के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं की दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर किरावली नगर में भव्य मार्च पास्ट निकाला जाएगा तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे आयोजन में उत्सव का माहौल बनेगा। सांसद चाहर ने कहा सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा महिलाओं को भी खेल गतिविधियों से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि महिलाओं का उत्साह और अधिक बढ़े। आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी नीलम,एसीपी रामप्रवेश गुप्ता,युवा जिला कल्याण बिजेंद्र कुमार,जिला डीआईओएस चंद्रशेखर,गुडडू चाहर,चेयरमैन इस्लाम,चेयरमैन महेंद्र सिंह,शूरवीर चाहर,अभिजीत इन्दोलिया,सतेंद्र यादव,मण्डल अध्यक्ष पिंकी सरपंच,सचिन सहित समस्त तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

5
243 views
20 comment  
  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो

  • Gulam Husain

    आप अपना नम्बर दे दो