logo

संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन

हाजीपुर/गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलवरघाट में संकुल स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि “टीएलएम शिक्षा का आधार है, इससे बच्चों का बौद्धिक विकास सशक्त होता है।”

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया। संचालन के क्रम में उन्होंने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री का व्यावहारिक उपयोग आवश्यक है, जिससे शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य साकार हो सके।

संकुल स्तरीय टीएलएम मेले में संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता करते हुए विभिन्न विषयों से संबंधित गुणवत्तापूर्ण टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई। मेले में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान सहित अन्य विषयों को सरल एवं रोचक ढंग से समझने और सिखाने की विधियों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।

बेहतर प्रोजेक्ट के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर गोढिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार झा के साथ प्रतिभागी सोहानी प्रिया, काजल कुमारी एवं प्रिया कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरशेर उर्दू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें प्रधान मनोज कुमार एवं प्रतिभागी मोनू कुमार को सम्मानित किया गया।
मध्य विद्यालय कटरमाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें शिक्षक कार्तिक कुमार एवं प्रतिभागी तन्नु प्रिया और सचिन कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्लामपुर एवं एनपीएस बेलवरघाट धरनिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस्लामपुर के शिक्षक दिलीप प्रसाद सिंह एवं प्रतिभागी उत्सव राज तथा शिक्षक मनोज कुमार को सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल में उमेश कुमार प्रसाद सिंह, अजीत कुमार निषाद एवं कुमार प्रभाकर शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

15
916 views