logo

विहार के पूर्वी चम्पारण विश्व के सबसे बड़े मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी 33फिट ऊँची शिवलिंग स्थापित होंगी l

तमिलनाडु के महाबलीपुरम से विहार के पूर्वी चम्पारण जा रही शिवलिंग सिवनी में स्थित छपारा पहुंची सभी छपारा के श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत करके दर्शन प्राप्त हुए
क्या है खास :- 33 फिट ऊँची शिवलिंग जिसका वजन 210 टन करीब बताया जा रहा है यह शिवलिंग 2300 km दूर स्थित 96 चक्के वाली ट्रक से. तमिलनाडु से विहार ले जाया जा रहा है जहा विराट रामायण मंदिर विहार में स्थापित किया जावेगा लगभग 3 वर्ष की कड़ी मेहनत से अनेको कारीगरों की सहायता से यहाँ शिवलिंग बनाई गई है इसमें 108 छोटे शिवलिंग है जो एक है पत्थर से तैयार किये गए है l

32
1867 views