
विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हितो के लिए कार्य करता चला आ रहा है-प्रांशू बाजपेई*
*विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से छात्र हितो के लिए कार्य करता चला आ रहा है-प्रांशू बाजपेई*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सवायजपुर द्वारा युग प्रवर्तक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे बोर्ड परीक्षाओं मे रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपजिलाधिकारी सवायजपुर मयंक कुंडू जी व विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या सिंह व इस कार्यक्रम के सयोजक प्रांशू बाजपेई, विनोद मिश्रा, नगर मंत्री भुवनेश कुमार नगर अध्यक्ष शेर सिंह कुशवाहा द्वारा छात्रों को सम्मनित किया गया विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला सयोजक व इस कार्यक्रम के सयोजक प्रांशू बाजपेयी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया की विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन हैं जो छात्रों के मध्य रहकर के साल के 365 दिन काम करता हैं उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद प्रवेश परीक्षा शुल्क और परिणाम इन विषयो को लेकर के काम करता हैं उपजिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी कार्यक्रम का संचालन रितेश त्रिपाठी ने किया इस कार्यक्रम मे जिला सयोजक पुनीत, जिला सह सयोजक अभिकेश,विनय शुक्ला,प्रियांशू, अभिषेक, कमल ध्रुव, महेश धंनंजय आदि मौजूद रहे