logo

*गौ रक्षकों ने जख्मी नंदी को रेस्क्यू कर के उपचार के लिए गौ हॉस्पिटल भेजा*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । गऊ रक्षा विभाग ,महाराणा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख(प्रधान) विशाल को एक स्थाई निवासी का फोन आया कि एक नंदी जख्मी हालत में शिवालिक पार्क के पास है उन्होंने तुरंत अपने गऊ रक्षकों को सूचित किया और सभी गौ सेवक पहुंच गए, इसके पास जब देखा के दवा डालने से ठीक होंगे तो म्युनिस्पल कॉरपोरेशन की गाड़ी बुला कर नंदी महाराज को उपचार के लिए गौ हॉस्पिटल भेजा गया।
इस पुण्य कार्य में चंडीगढ़ गौरक्षा सह प्रमुख जितेन्द्र रावत, प्रखंड प्रमुख विशाल,लक्की, कृष,आशीष,भूरा,मंगल,जितेश,प्रदीप पुनड़ी आदि गौ सेवकों ने गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।।
गऊ रक्षा विभाग चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र कालरा ने इन सभी गौ रक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा, हमें गर्व है कि हमारे सदस्य गौ माता की सेवा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह कार्य हिंदू संस्कृति के मूल्यों को जीवंत रखता है।

6
532 views