logo

महिला एवं बाल कल्याण विभाग जनपद अमेठी द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कन्याओं को वितरित की गई बेबीकिट।

*====महिला एवं बाल कल्याण विभाग जनपद अमेठी द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन====* आज दिनांक 15.12.2025 को जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी *श्री सात्विक श्रीवास्तव (उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी) महोदय के निर्देशानुसार मिशन शक्ति -5.0 अभियान के अन्तर्गत *मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज , जनपद अमेठी में *कन्या जमोत्सव कार्यक्रम* का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में नवजात बच्चियों को *बेबी किट वितरित* करके *कन्या जन्मोत्सव* मनाया गया तथा साथ में कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पंपलेट बांटकर प्रदान की गई। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार जेन्डर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव द्वारा लैंगिक समानता से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा बताया गया कि "*बेटियां घर की शान हैं उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का हमें पूरा ध्यान रखना चाहिए सरकार इन्हें बढ़ाने तथा पढ़ाने के लिए सदैव तत्पर है*" तथा पम्पलेट वितरित करने के साथ ही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा चाईल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं टीम द्वारा बच्चों से संबंधित सहायता के बारे में बताया गया साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओ को सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 108, 1090, 1098, 1076, के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेन्डर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव,वन स्टॉप सेंटर से केशवर्कर ममता यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, चाइल्ड हेल्पलाइन केसवर्कर रुचि सिंह एमटीएस अंतिम शुक्ला, स्टॉप नर्स, धात्री , महिलाएं आदि उपस्थिति रहीं ।

10
540 views