logo

एसबीआई सियाणा शाखा में पासबुक मशीन तीन दिन से खराब, ग्राहकों को भारी परेशानी

जालौर/सियाणा।
जालौर जिले के सियाणा गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा में पासबुक एंट्री मशीन पिछले तीन दिनों से खराब पड़ी होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पासबुक में प्रविष्टि कराने के लिए बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने से बैंक परिसर में अव्यवस्था का माहौल बना रहा।

ग्राहकों ने बताया कि मशीन खराब होने की जानकारी उन्हें बैंक पहुंचने के बाद मिली। इसके चलते उन्हें अन्य काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी हो रही है।

ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बैंक आने वाले अधिकांश ग्राहक किसान हैं, जिन्हें खेती-बाड़ी का काम छोड़कर बैंक आना पड़ता है। ऐसे में मशीन खराब होने से ग्राहकों में नाराजगी देखी गई। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि बार-बार बैंक आना उनके लिए संभव नहीं है।

ग्राहकों ने बैंक प्रशासन से पासबुक एंट्री मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके।

57
1852 views