logo

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, ओम प्रकाश त्यागी की 19वीं पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

रोहटा। पूर्व विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश त्यागी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री शालिगराम शर्मा स्मारक डिग्री कॉलेज, रासना में शनिवार को एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल, गाजियाबाद के सहयोग से किया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. ब्रजपाल त्यागी के नेतृत्व में चिकित्सकों की अनुभवी टीम ने आंख, नाक, कान और गला से संबंधित रोगों की जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार प्रदान किया। शिविर में करीब 500 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जबकि हजारों लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। कई मरीजों को आगे के उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

शिविर में कुल 25 चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम पूरे दिन मौजूद रही और मरीजों की जांच व देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाई। उद्घाटन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने स्वर्गीय ओम प्रकाश त्यागी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि हैं।

इस अवसर पर मदनपाल सिंह, ओमेश त्यागी, राजीव त्यागी, अजय त्यागी, सुरेंद्र त्यागी, अंकुर त्यागी, संदीप कुमार, हरमीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप त्यागी एवं मयंक त्यागी ने अतिथियों, चिकित्सकों और सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने शिविर को सफल और अत्यंत उपयोगी बताया।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

11
2167 views