logo

अनिल शारदा मिट्ठू को भाजपा ने सौंपी एस एम सी की बड़ी ज़िम्मेदारी अल्फा न्यूज़ इंडिया ने दीं बधाइयां

चंडीगढ़ 14 दिसंबर 25 रक्षत शर्मा विक्रमा पंकज राजपूत-— स्थानीय भारतीय जनता पार्टी, मीडिया सेल चंडीगढ़, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मनीष शर्मा की सहमति और डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनूप गुप्ता से सलाह के साथ, अनिल शारदा मिट्ठू को भाजपा के मंडल 18 के कन्वीनर की नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल शारदा की नियुक्ति की घोषणा के बारे में पार्टी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अनिल शारदा को यह ज़िम्मेदारी उनकी लंबी सेवा, संगठन के प्रति समर्पण और डिजिटल मीडिया में सक्रिय भूमिका के आधार पर दी गई है। पार्टी प्रेसिडेंट ने उम्मीद जताई कि जिस तरह अनिल शारदा ने बूथ प्रेसिडेंट के पद पर रहते हुए काम किया। उसी तरह वह कन्वीनर की ज़िम्मेदारी भी अच्छे से निभाएंगे और डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए संगठन को और मज़बूत करेंगे। अनिल शारदा मिट्ठू पने डिस्ट्रिक्ट भाजपा की ओर से सौंपी गई। ज़िम्मेदारी के लिए पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट जितेंद्र मल्होत्रा समेत सभी नेताओं का अनिल शारदा मिट्ठू ने धन्यवाद किया। मल्होत्रा जी ने कहा कि अब मंडल 18 की सोशल मीडिया टीम और अच्छे से काम करे । इस उपलब्धि पर अल्फा न्यूज़ इंडिया ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनिल शारदा मिट्ठू बहुत ही सादगी से ईमानदारी परोपकारी और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के धनी हैं।

55
1849 views