
काशीपुर के मानपुर रोड़ पर चला नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण पर बुलडोजर
काशीपुर उत्तराखण्ड मानपुर रोड से। मानपुर रोड पर काफी समय से पानी भरान व जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इसी शिकायत के चलते काशीपुर नगर निगम के इंस्पेक्टर मनोज कुमार बिष्ट अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर मानपुर रोड पर पहुँचे। नगर निगम की जेसीबी देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नाले पर किये गए अतिक्रमण पर जैसे ही जेसीबी चलनी आरम्भ हुईं सभी व्यापारी सड़क पर आ खड़े हुए। नगर निगम के इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट के निर्देशन में नाली पर किये गए अबैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया। इस कार्यवाही से नालियों की स्थिति साफ़ नज़र आयी। इस सड़क के किनारे बना नाला पूरी तरह से कूड़े कचरे से चौक मिला। जिसके कारण वर्षात का पानी नाले की बजाय सड़क पर बहता था। व्यापारियों ने अपनी दुकान के सामने बने नाले पर बडे़ - बडे़ स्लेव डाल कर नाले को पूरी तरह से बंद कर उसके ऊपर टिन शैड डाल रखे थे। जिनके कारण न तो नाले की ठीक से सफाई हो पाती थी , और टिन शैड पड़े होने के कारण सड़क पर हमेशा लोकल बाजार लगने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी। इन्हीं सभी समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम की तरफ़ से बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम इंस्पेक्टर मनोज कुमार बिष्ट ने व्यापारियों को हिदायत दी। सभी व्यापारी अपनी दुकान के आगे नाले पर स्लैब न डालकर लोहे का जाल डालें, ताकि समय समय पर नगर निगम के कर्मचारियों को सफाई करने में कोई अड़चन पैदा न हो। अगर इसके बावजूद भी कोई व्यापारी अपनी मनमानी करता है तो नगर निगम की तरफ से उसके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायगी। इस मौके पर वार्ड मेंबर रवि प्रजापति के साथ स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट, सुपरवाइजर राजेश हीरा, राजेश खत्री इत�