logo

द्वितीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन–2025 का भव्य समापन खो–खो गर्ल्स में श्राईन कॉन्वेंट स्कूल बनी चैम्पियन

वाराणसी। दिनांक 14 दिसंबर 2025, रविवार को द्वितीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन–2025 का अंतिम एवं फाइनल मैच अत्यंत जोश, उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। आयोजन के तीसरे दिन खेले गए खो–खो गर्ल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्राईन कॉन्वेंट स्कूल, सोनकडीह, बेलवरिया, वाराणसी की टीम ने के.बी.एस. पब्लिक स्कूल, खरगीपुर, पियरी, वाराणसी को 16–12 अंकों से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

इससे पूर्व दिनांक 13 दिसंबर 2025 को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में श्राईन कॉन्वेंट स्कूल की गर्ल्स टीम ने के.एल. इंग्लिश स्कूल, पर्वतपुर, चौबेपुर, वाराणसी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी श्राईन कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 8 के अंश सिंह ने लॉन्ग जंप में 15.8 फीट की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं कक्षा 8 की रिया पटेल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त 100 मीटर दौड़ में कक्षा 1 से शिवम, कक्षा 2 से अंशी पटेल व अनुष्का सैनी, कक्षा 3 से अंकुश, कक्षा 4 से गुड़िया, अंशिका तथा सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

आयोजन के अंतिम दिन विभिन्न खेलों के एकल एवं संयुक्त टीम विजेताओं की घोषणा की गई। बैडमिंटन बालिका एवं बालक वर्ग में के.एल. इंग्लिश स्कूल, वाराणसी के विद्यार्थियों ने बाज़ी मारी। कबड्डी बालिका एवं बालक वर्ग में के.बी.एस. पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही, जबकि खो–खो बालक वर्ग में भी के.बी.एस. पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन रिकॉग्नाइज्ड को–एड स्कूल एसोसिएशन, वाराणसी के तत्वावधान में किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में श्राईन कॉन्वेंट स्कूल, सोनकडीह, वाराणसी के डायरेक्टर, के.एल. इंग्लिश स्कूल, पर्वतपुर, वाराणसी के प्रिंसिपल तथा के.बी.एस. पब्लिक स्कूल के मैनेजर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर तीनों दिनों के मैच रेफरी श्राईन कॉन्वेंट स्कूल के महेश दुबे एवं सुधाकर पांडेय, स्टॉप वॉच कंट्रोलर अनुभव पांडेय, के.एल. इंग्लिश स्कूल के चंदन पटेल, के.बी.एस. पब्लिक स्कूल के अमन व अमित तथा मैच स्कोरर नागेंद्र को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

0
654 views