logo

आमस ब्लॉक में घटिया बीज ! 1 बिगहा में बोया गेहूं, खेत बना कब्रिस्तान........


आमस ब्लॉक में घटिया बीज ! 1 बिगहा में बोया गेहूं, खेत बना कब्रिस्तान
घटिया बीज ने किसान की रीढ़ तोड़ी, जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी सवालों के कटघरे में

आमस प्रखंड में गेहूं बीज वितरण का ऐसा शर्मनाक सच सामने आया है, जिसे देखकर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का दिमाग सुन्न हो जाए। ब्लॉक से वितरित गेहूं बीज इतना घटिया निकला कि किसान द्वारा 1बिगहा जमीन में की गई बुआई पूरी तरह फेल हो गई। हालत यह है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद खेत में एक भी बीज अंकुरित नहीं हुआ—न हरियाली, न उम्मीद, सिर्फ बर्बादी।

पीड़ित किसान का साफ कहना है कि खेत की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। जुताई, खाद, पानी—सब नियम के मुताबिक। लेकिन जब बीज ही सड़ा-गला निकले तो किसान क्या करे? यह कोई छोटी चूक नहीं, बल्कि किसानों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि
ऐसा जहरीला बीज ब्लॉक तक पहुंचा कैसे?
गुणवत्ता जांच कहां गई?
या फिर सब कुछ आंख मूंदकर कागजों में निपटा दिया गया?

इस घटना ने आमस ब्लॉक के कृषि तंत्र की पोल खोलकर रख दी है। किसानों में आक्रोश इस कदर है कि लोग कहने लगे हैं—अगर यही हाल रहा तो खेती छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। मेहनत किसान की, नुकसान किसान का और मलाई कोई और खा रहा है।

अब प्रशासन के सामने सीधी चुनौती है।
या तो मौके पर उतरकर इस कांड की सच्चाई उजागर करे,
या फिर माने कि आमस ब्लॉक में किसानों की बर्बादी पर चुप्पी की मोहर लग चुकी है।
किसानों की मांग दो टूक है—
तत्काल जांच हो, दोषी अधिकारियों और बीज आपूर्तिकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई हो, पीड़ित किसान को पूरा मुआवजा मिले और दोबारा उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराया जाए।
अब देखना यह है कि यह खबर प्रशासन की कुर्सी हिलाती है या फिर आमस का किसान यूं ही ठगा जाता रहेगा।

80
2682 views