दुर्ग से दिया संदेश: घर से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक सफाई बनाए रखना, हम सभी का दायित्व
14_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_03---------------------------------------दुर्ग से दिया संदेश: घर से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक सफाई बनाए रखना, हम सभी का दायित्वसरकार के दो वर्ष पूर्ण: कुंभलगढ़ दुर्ग पर स्वच्छता अभियान आयोजितफ़ोटो संलग्नराजसमंद 14 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान की कड़ी में जिले के विश्वविख्यात ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी ने बताया कि अभियान के तहत दुर्ग परिसर एवं आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक साफ-सफाई की गई और कचरे का संग्रहण कर उचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया।स्वच्छता अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यटन विभाग के कार्मिकों एवं अन्य सहयोगियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर दुर्ग के प्रवेश मार्ग, प्राचीर तथा प्रमुख दर्शनीय स्थलों की साफ-सफाई की और पर्यटकों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कुंभलगढ़ दुर्ग न केवल ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि जिले की पहचान भी है। ऐसे स्थलों की स्वच्छता और संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है और धरोहरों की गरिमा बनी रहती है।अभियान के दौरान आमजन एवं पर्यटकों को कचरा निर्धारित स्थानों पर डालने, प्लास्टिक के उपयोग से बचने तथा दुर्ग परिसर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया। प्रशासन द्वारा आगे भी ऐतिहासिक स्थलों पर नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही गई।--सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,राजसमंद-313324