logo

45 दिवसीय विज्ञान एवं चेतना आधारित रंगमंच कार्यशाला का भव्य समापन, बच्चों ने प्रस्तुत किया मार्मिक नाटक ‘किस्सा मौजपुर का’

पिथौरागढ़।
दिनांक 14 दिसंबर 2025, रविवार को नगर निगम सभागार पिथौरागढ़ में शुभचिंतक सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 45 दिवसीय विज्ञान एवं चेतना आधारित रंगमंच कार्यशाला का भव्य समापन किया गया। समापन अवसर पर कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों द्वारा तैयार सामाजिक नाटक ‘किस्सा मौजपुर का’ का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावनात्मक और वैचारिक रूप से झकझोर कर रख दिया।

नाटक किस्सा मौजपुर का में लैंगिक भेदभाव, रूढ़िवादी सोच और ‘बेटी बचाओ’ जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को अत्यंत मार्मिक एवं व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया। कलाकारों की सशक्त अदायगी और प्रभावशाली मंच-बंध ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि लड़का और लड़की दोनों समान हैं और समाज के निर्माण में दोनों की भूमिका समान रूप से आवश्यक है। मंच पर कलाकारों की संवाद-प्रस्तुति, भाव-भंगिमाएं और दृश्य संयोजन ने समा बांध दिया।

इस नाटक का निर्देशन कैलाश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष भटगाईं एवं विशेष अतिथि लंदन के व्यवसायी श्री राज भट्ट, शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार पंत, महाविद्यालय पिथौरागढ़ के निदेशक श्री हेम पांडे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं, कला प्रेमियों और दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय और भव्य स्वरूप प्रदान किया। साथ ही कार्यक्रम में सिने अभिनेता हेमंत पांडे के माता-पिता की उपस्थिति भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम की शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज वरिष्ठ अभिनेताओं द्वारा भेजे गए ऑनलाइन शुभकामना संदेशों से हुई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा प्रदेश सरकार की फिल्म एवं सांस्कृतिक नीतियों की जानकारी साझा की गई, जिसके बाद नाटक का मंचन हुआ।

समापन अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष आचार्य अनिल पांडे ने सभी अतिथियों, कलाकारों, दर्शकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी विज्ञान, चेतना और रंगमंच आधारित गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम का सफल एवं सशक्त संचालन विप्लव भट्ट द्वारा किया गया।

0
727 views