logo

आज का दिन मेरी ज़िंदगी के सबसे गर्व के पलों में से एक -रोहन बर्मा

बनखेडी- सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम ईश्वरपुर निवासी रोहन वर्मा ने Influencer Award Show 2025 में “Best Vlogger of the Year” का सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ये अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि आप सभी का प्यार, विश्वास और लगातार मिल रहा सपोर्ट से है। आप लोगों ने हर वीडियो, हर मिनी व्लॉग और हर मेहनत को दिल से अपनाया—उसी का नतीजा आज इस मंच पर देखने को मिला।
मैं खास तौर पर गर्व के साथ कहना चाहता हूँ कि मैं अपने व्लॉग्स बुंदेलखंडी भाषा में बनाता हूँ। मैं अपनी गाँव की देसी बोली, अपने धर्म, संस्कृति, त्योहारों, ग्रामीण जीवन की सादगी और देसी वाइब्स को आगे बढ़ाने का काम करता हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि हमारी मिट्टी की खुशबू, हमारी परंपराएँ और हमारा संस्कार देश-दुनिया तक पहुँचे।
मुझे यह सम्मान बॉलीवुड अभिनेत्री फ्लोरा सैनी , बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी और SAGE कॉलेज के ओनर डॉ. संजीव अग्रवाल से प्राप्त हुआ, जो मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।
इस अवॉर्ड शो में मध्यप्रदेश के कई प्रतिभाशाली क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया, और वोटिंग के साथ-साथ कंटेंट क्वालिटी और क्रिएटिविटी के आधार पर मुझे
(रोहन वर्मा -Vlogger Btechwala) को Best Vlogger of the Year चुना गया।
मुझे पूरा विश्वास है कि जिस ईमानदारी से मैं अपनी भाषा, अपनी संस्कृति और अपने गाँव को रिप्रेज़ेंट करता हु, मेरा प्रयास रहेगा की अभी तो ये बस शुरुआत है… बुंदेलखंडी आवाज़ अब दूर दूर तक, हर शहर और भारत के हर कोने कोने मे गूंजेगी , आशा करता हूं आप सभी का सपोर्ट आशीर्वाद स्वरुप हमेशा मिलता रहेगा

73
4749 views