logo

प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 9 दिवसीय आवासीय सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ



****

छबड़ा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत **राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), नोएडा** द्वारा आयोजित एवं **भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग तथा MSME** द्वारा प्रायोजित **9 दिवसीय आवासीय सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शिविर** का शुभारंभ **दिनांक 13 दिसंबर (शनिवार)** को **राजकीय महाविद्यालय, छबड़ा** में हुआ।

इस प्रशिक्षण शिविर में कुल **30 प्रतिभागी** भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के **प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन** कर किया गया। NIESBUD के दक्ष प्रशिक्षक **राजेश कुमावत** ने जानकारी देते हुए बताया कि यह **9 दिवसीय निःशुल्क सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण** है, जिसमें प्रतिभागियों के लिए **भोजन एवं आवास की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क** की गई है।

इस अवसर पर NIESBUD के **राजस्थान समन्वयक राहुल भट्ट** ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को **उद्यमी बनने, स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने**, **बैंकिंग एवं वित्तीय लेन-देन**, तथा **सोलर टेक्नीशियन बनने की प्रक्रिया** से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को **भारत सरकार की ‘स्किल इंडिया’ का प्रमाण-पत्र** प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों को **निकटवर्ती पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण** भी कराया जाएगा।

महाविद्यालय के **प्राचार्य** ने अपने संबोधन में इस प्रशिक्षण को प्रतिभागियों के लिए एक **महत्वपूर्ण अवसर** बताते हुए सभी से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाकर **कुशल तकनीशियन एवं सफल उद्यमी** बनें।

5
89 views