#Dausa: #मेहंदीपुर बालाजी के डेंडान गांव से जंगल में लापता हुआ बालक झाड़ियों में मिला सकुशल
पत्रकार धर्मवीर सांथा
Dausa: मेहंदीपुर बालाजी के डेंडान गांव से जंगल में लापता हुआ बालक झाड़ियों में मिला सकुशल
दिलकुश ने अपनी सूझबूझ से बघेरे से बचाई अपनी जान, बघेरे को दूर से देखकर डर से 4 घंटे कंटीली झाड़ियों छिपा रहा दिलकुश, दिलकुश अपनी गुम हुई बकरी को ढूंढने गया था घने जंगल में, दिलकुश के परिजन व ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, करीब 4 घंटे से ग्रामीण दिलकुश की कर रहे थे तलाश