logo

UP 2027 BDC चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है --- UP 2027 BDC चुनाव: क्षेत्र पंचायत रसूलपुर नंदलाल से



UP 2027 BDC चुनाव: क्षेत्र पंचायत रसूलपुर नंदलाल जिला आजमगढ़ से प्रदीप कुमार गोंड मैदान में

उत्तर प्रदेश में 2027 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। क्षेत्र पंचायत रसूलपुर नंदलाल से BDC प्रत्याशी प्रदीप कुमार गोंड ने चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

प्रदीप कुमार गोंड को क्षेत्र के युवाओं, किसानों और मजदूर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्याशी लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं—सड़क, नाली, पानी, शिक्षा और रोजगार—को लेकर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं।

चुनावी प्रचार के दौरान प्रदीप कुमार गोंड ने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र पंचायत में पारदर्शी विकास, गरीबों को योजनाओं का लाभ और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उनकी प्राथमिकता होंगे।

ग्रामीणों में बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है और रसूलपुर नंदलाल क्षेत्र पंचायत सीट पर मुकाबला दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है।


---
सोशल एक्टिविस्ट शिवानन्द यादव

19
17 views