13/12/2025 बस्तर ओलिंपिक 2025 का समापन माननीय गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों से किया गया
“बस्तर से आई एक बड़ी और सकारात्मक खबर।ओलंपिक बस्तर 2025 का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हो गया है।इस खेल महोत्सव में लाखों आदिवासी और ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।खेलों के माध्यम से बस्तर ने दिया शांति, एकता और विकास का संदेश।ओलंपिक बस्तर बना — बंदूक से खेल की ओर बढ़ते बस्तर की पहचान।”