
फतेहगंज पश्चिमी में दिनदहाड़े साइकिल चोरी से मचा हड़कंप, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा में दिनदहाड़े दो साइकिल चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बेखौफ चोरों ने अलग-अलग स्थानों से साइकिलें चुरा लीं और मौके से फरार हो गए। दोनों ही घटनाएं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।
पहली घटना रविवार दोपहर करीब 3:45 बजे की है। वार्ड संख्या 4 निवासी जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनके मकान के सामने गली में खड़ी डबल शॉकर साइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। यह साइकिल उनकी भतीजी, जो इंटर कॉलेज की छात्रा है, के स्कूल-कॉलेज आने-जाने के लिए खरीदी गई थी। काफी तलाश के बावजूद साइकिल का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात युवक साइकिल चुराकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
दूसरी घटना मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी श्री गुरु हरि कृपा इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य लक्ष्मण स्वरूप शर्मा के आवास के सामने हुई। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को कुरतरा निवासी गोपाल कुमार उनके बच्चों को कोचिंग पढ़ाने आए थे। कोचिंग समाप्त होने के बाद जब वह घर लौटने लगे तो दरवाजे के बाहर खड़ी उनकी साइकिल गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर एक अज्ञात चोर साइकिल ले जाते हुए दिखाई दिया।
लगातार हुई इन चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने चौकी प्रभारी से फोन पर बात कर शीघ्र खुलासे की मांग की। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी से कस्बे में व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की