logo

राजमहल नगर पंचायत को घोषित करें अलग इकाई

राजमहल (साहिबगंज): गृह रक्षक
पद के लिए निकाली गयी वैकेंसी में राजमहल नगर पंचायत को अलग इकाई न मानने से वहां के लोगों में रोष है। राजमहल नगर पंचायत निवासी मो सोहराब शेख, मो फैसला, विक्रम कुमार, सन्नी, यासिन, शहादत, विकास आदि ने कहा कि राजमहल के नगर पंचायत बनने के बाद अबतक उनलोगों ने जितने भी आवेदन दिए हैं या फिर छोटे भाई या बहन को स्कूल में दाखिला दिलाने के समय उन लोगों को शहरी क्षेत्र के कालम को भरना पड़ता है। उन लोगों से शहरी क्षेत्र के मुताबिक बिजली बिल लिया जाता है।
उनलोगों से शहरी क्षेत्र का होल्डिंग टैक्स वसूला जाता हैं। शहरी क्षेत्र के निबंधन शुल्क के रूप में अवर निबंधन कार्यालय में नगर क्षेत्र की भूमि के समान शुल्क वसूला जाता है लेकिन गृहरक्षक पद की भर्ती हेतु निकाली गई विज्ञप्ति में सिर्फ साहिबगंज नगर को ही नगर के दायरे मैं रखना और राजमहल नगर पंचायत को राजमहल ग्रामीण के रूप में रखना उनलोगों को दोहरी नीति का दबाब झेलने को मजबूर कर रहा है। उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को इन पहलुओं पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए उन लोगों को न्याय दिलाते हुए विज्ञप्ति में संशोधन करना चाहिए, जिससे उन लोगों को भी शहरी क्षेत्र का लाभ मिल सके। नगर पंचायत राजमहल से जुड़े अभ्यर्थियों ने इस संदर्भ में उपायुक्त एवं क्षेत्रीय विधायक को आवेदन देते हुए सकारात्मक पहल करने की मांग भी की।

18
9529 views