logo

जगनेर पुलिस की कार्रवाई, दो वारंटी गिरफ्तार

आगरा।थाना जगनेर क्षेत्र में वांछित वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जगनेर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन कमिश्नरेट आगरा के आदेश-निर्देशों के अनुपालन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के दौरान थाना जगनेर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रोहित पुत्र मुकेश तथा मुकेश पुत्र रिसाल सिंह, दोनों निवासी गुलावगंज थाना जगनेर, आगरा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना जगनेर में केस संख्या 98/2022 धारा 323/504 भादवि के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वे लंबे समय से वांछित चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद, उपनिरीक्षक शिवम चौधरी, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा तथा हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।

122
2387 views