logo

मधुबनी जिले में बीपीएससी अध्यापक संघ जिला इकाई का गठन हुआ। सर्वसम्मति से दीपेश कुमार भंडारी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुने गए ।

Breaking News
---------------------------------------------
आज दिनांक 14.12.2025 रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए सैकड़ों बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों की बैठक बीपीएससी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया की अध्यक्षता में हाई स्कूल वाटसन के प्रांगण में हुई। बैठक में अध्यापकों ने पूर्ण वेतनमान एवं मूलभूत सुविधाएं लागू करने, स्थानांतरण , पुरानी पेंशन, आवास भत्ता महंगाई भत्ता एवं शहरी परिवहन भत्ता को अपडेट करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सर्वसम्मति से जिले के सभी बीपीएससी अध्यापकों को एकजुट कर मधुबनी जिले में एक मजबूत एवं सशक्त संघ के गठन करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि बीपीएससी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौरसिया अध्यापकों के मान सम्मान और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उनके द्वारा अध्यापक हित में कई रणनीतिक कार्य किये गये हैं। इसलिए सर्वसम्मति से उनमें आस्था और विश्वास रखते हुए बीपीएससी अध्यापक संघ जिला इकाई मधुबनी का गठन करने का निर्णय लिया गया।तदोपरांत सर्वसम्मति से ‌दीपेश कुमार भंडारी कार्यकारी जिला अध्यक्ष तथा चंदन कुमार कार्यकारी संयोजक चुने गए। सतेन्द्र सिंह एवं मोतीउर्रहमान को प्रधान सचिव, मुकेश कुमार झा उपाध्यक्ष, अमित पंजियार मीडिया प्रभारी, अर्जून कुमार सचिव, राहुल झा प्रवक्ता , मनोहर झा, रवि रौशन ,पवन कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, रीतेश कुमार, राम कुमार राम, एवं आशानन्द मिश्रा सक्रिय सदस्य चुने गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह सभा अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौरसिया ने कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त बीपीएससी विद्यालय अध्यापक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से नियुक्त किये जाने के बाबजूद विद्यालय एवं विभाग में बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों के साथ भेद-भाव हो रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भार हमारे ही कंधों पर हैं फिर भी हम विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अन्य शिक्षकों की भांति हमें भी अपने मान सम्मान और अधिकार के लिए एकजुट होकर गोलबंद होने की जरूरत है ताकि सप्तम वेतनमान के तहत ग्रेड पे युक्त पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, स्थानांतरण , वरीयता एवं राज्यकर्मी की पूर्ण सेवा शर्तें लागू कराने जैसे बड़ी एवं मुश्किल मांगों को पूरी हों। समस्याओं के लिए समाधान के लिए हम सभी बीपीएससी अध्यापकों को एकजुट होने की जरूरत है। 9300 -34800 वाला पूर्ण वेतनमान एवं पुरानी पेंशन हमारा मौलिक अधिकार है और अपने संघर्षों के बदौलत इसे हम जरूर हासिल करेंगे। बैठक में अमित राज, लाल बाबू साह, आदित्य कुमार झा, जितेन्द्र पासवान, अभिषेक सिंह, नेहा कुमारी, मनीषा भारती, प्रेमलता कुमारी, सुनील कुमार, मो गयासुद्दीन, डॉ जय प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, विशेश्वर कुमार दास, सोनू कुमार , काशी नाथ मंडल, धीरज पासवान, राजेश कुमार, राजीव कुमार राय, राकेश कुमार गुप्ता, विजय शेखर, अमरेश कुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार मंडल सहित सैकड़ों बीपीएससी अध्यापक शामिल हुए।

2
154 views