logo

नासिक मे एम. आय. एम नेता इम्तियाज जलील की सभा से सियासी सरगर्मी तेज

नासिक संवादाता

नाशिक। आने वाले मनपा चुनावों को लेकर शहर की राजनीति गरमाने लगी है।
एम आय एम पक्ष के प्रदेश अध्यक्ष मा. खासदार इम्तियाज जलील ने नाशिक के चौक मंडई इलाके में आयोजित सभा के दौरान सत्ताधारी दलों की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आती है।

सभा में आरोप लगाया गया कि अल्पसंख्यक समाज के लिए घोषित योजनाओं और अनुदानों पर रोक लगाई गई है, जबकि शिक्षा और विकास से जुड़े वादे पूरे नहीं हो पा रहे। वक्ता ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में सबका साथ और सबका विकास चाहती है, तो उसे भेदभाव की राजनीति छोड़नी होगी।

मनपा चुनाव को लेकर इम्तियाज जलील ने साफ संकेत दिए कि नाशिक ही नहीं, बल्कि उत्तर महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी सत्ताधारी दलों को उनके कामकाज का हिसाब देना होगा। वक्ताओं ने जनता से एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी ताकत दिखाने की अपील की।

इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई। चौक मंडई सहित कुछ इलाकों में वाहनों की आवाजाही धीमी रही, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सभा में नासिक तपोवन मे पर्यावरण और वृक्षतोड़ जैसे मुद्दों पर चल रहे आंदोलनों को समर्थन देने की भी घोषणा की गई। इम्तियाज जलील साहब ने कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

80
2285 views