logo

डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया दरभंगा के सभी विधायकों के अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन

डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, दरभंगा की ओर से हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में दरभंगा जिला के सभी विधायकों के सम्मान एवं अभिनंदन हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन टाउन हॉल, दरभंगा के समीप स्थित कृष्णा रेजिडेंसी के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायकों के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत से की गई। इसके बाद चैंबर के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने उपस्थित सभी विधायकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि दरभंगा जिला, मिथिला क्षेत्र और बिहार के समग्र विकास में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बिहार विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा और चैंबर हर स्तर पर सरकार के साथ सहयोग करता रहेगा।

🎖️ पगड़ी, दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान
समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पगड़ी, दुपट्टा, पुष्पगुच्छ एवं चैंबर का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार श्री मदन सहनी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहादुरपुर में 385 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक प्रांगण विकसित किया जा रहा है, जिससे रोजगार और उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

वहीं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में दरभंगा शहर का उल्लेखनीय कायाकल्प होगा और यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर बनकर उभरेगा।

विधायक विनय कुमार चौधरी, मदन मोहन झा, रामचंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार एवं अतिरेक कुमार ने भी राज्य सरकार द्वारा विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की। सभी विधायकों ने एक स्वर में जनता को आश्वस्त किया कि राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए वे सतत प्रयासरत हैं और बिहार को विकास की नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।दरभंगा को व्यापार, उद्योग और शिक्षा का हब बनाने की तैयारी
वक्ताओं ने बताया कि आने वाले 6 महीने से 1 वर्ष के भीतर दरभंगा को व्यापार, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का सबसे बड़ा हब बनाने की दिशा में ठोस योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

👥 व्यापारिक जगत की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में चैंबर के
➡️ सचिव सुशील कुमार जैन,
➡️ कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान,
➡️ संरक्षक अजय कुमार पोद्दार, कैलाश प्रसाद बैरोलिया, सिद्धूमल,
➡️ सुनील सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, मुकुंद बैरोलिया, पवन बागड़िया, प्रदीप चौधरी, श्याम पंसारी,
➡️ डॉ. राम बाबू खेतान, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता
सहित व्यापार एवं उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां, चैंबर के सदस्य एवं समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

13
1417 views