logo

आज दिन रविवार को बाल संस्कार केन्द्र सांडिया गांव में 29 बच्चों को डाक्टर द्वारा जांच पड़ताल कर दवा दी गई

आज दिनांक 14 दिसंबर रविवार को रायपुर खंड के साडिया गांव में चोकीदारो के बास में संचालित श्री गंग स्वामी बाल संस्कार केंद्र पर 11.15 बजे से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर में डॉ तय्यब अली जी होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा 29 बच्चो का स्वास्थ्य जांच कर शारीरिक रूप से कमजोर 7 बच्चों कों आवश्यक दवाईयां दी गई । इनके साथ श्रीमती सरोज जी सैन होम्योपैथिक स्टाफ नर्स एवं श्री राकेश कुमार जी परिचारक द्वारा अपनी सेवाएं दी गयी। आयोजित शिविर में जिला प्रकल्प प्रमुख श्री अमर सिंह जी राठोड़, जिला युवा आयाम प्रमुख श्री अर्जुन दास जी महाराज, खंड संयोजक श्री ओम प्रकाश वैष्णव ,खंड प्रचार प्रमुख श्री भगवान दास जी वैष्णव श्री अमृत लाल जी एवं प्रकल्प शिक्षिका वर्षा जी उपस्थित थे।

25
1676 views