logo

मयंक तिवारी को काशी विवि से एफपीएम में डिग्री



नागौद : काशी विश्वविद्यालय में फूड प्रोसेसिंग एंड मैनजमेंट में ग्रेजुएट उपाधि प्राप्त हुई। मयंक तिवारी पिता हरिशंकर तिवारी उर्फ छोटे किसान ग्राम अतरौरा खुर्द पोस्ट गंगवारिया के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि पर घर एवं गांव में व्यापक खुशियां छाई है, उनकी इस उपलब्धि पर माता पिंकी तिवारी, बहिन मानसी तिवारी, भाई मुदित तिवारी एवं ग्राम वासियों में हर्ष है। मयंक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय चाचा राममणि बनारस, रविशंकर तिवारी एवं गुरुजनों को दिया है।

3
274 views