
लोक अदालत की सफलता पति-पत्नी ने किया साथ रहने का फैसला’
मंदसौर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मंदसौर जिले में लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्य न्यायाधीश अनीश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में लोक अदालत का आयोजन मंदसौर जिले के समस्त न्यायालय में किया गया। वही एक उल्लेखनीय निर्णय भी माननीय न्यायाधीश रोहिणी तिवारी साहब खंडपीठ 6 से देखने को मिला जहां अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी ने एक बार फिर साथ रहने का फैसला किया पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे एवं न्यायालय की समझाइए के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, माननीय न्यायाधीश रोहिणी तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें एक पौधा भी भेंट किया, पत्नी ने एक और पौधा अशोक वृक्ष का मांगा एवं खुशी के साथ सभी के साथ चित्र भी लिया और पौधा लगाकर उसे बड़ा करने की बात भी कहीं।
वहीं महिला के पति घनश्याम भी इस वक्त पर बहुत खुश दिखे
वही आवेदिका के एडवोकेट शिवरमण सिंह पवार एवं एडवोकेट निरंजन राइवल जो की पति घनश्याम के एडवोकेट थे उनका सहयोग भी सराहनीय रहा। इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश रोहिणी जी तिवारी खंडपीठ 6 के अलावा समझौता लोक अदालत सदस्य एडवोकेट संतोष परसाई, एवं न्यायालय स्टाफ- स्टेनो अंकित जैन, स्टेनो भारती महोदया राजेश पंडित, रामेश्वर धाकड़ ,सुरेंद्र सिंह जादौन, महिला आरक्षक सपना माली ,आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।